प्रतापगढ़। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा ने परियोजना निदेशक डीआरडीए के साथ तहसील सदर में स्थापित कन्ट्रोल रूम एवं ग्राम सबलग? डेरवा का निरीक्षण किया। तहसील सदर में स्थापित राहत कन्ट्रोल के निरीक्षण में शिकायत पंजिका का अवलोकन किया गया जिसमें अपरान्ह 1.30 बजे तक 464 शिकायतें दर्ज है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कराकर निस्तारण आख्या का अंकन रजिस्टर में दर्ज किया जाये तथा रैण्डम आधार पर शिकायतकर्ता . से वार्ता कर इसकी पुष्टि की से जाये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सबलग? डरवा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी कण्डा, तहसीलदार कण्डा, परियोजना अधिकारी ड्रडा, डा0 हैदर अधीक्षक सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघराय, डा० विवेक सिंह एम0ओ0आई0सी डेरवा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ उपस्थित मिले। डा0 हैदर द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 08 अप्रैल को कोविड-19 की जांच में ग्राम सबलग? डेरवा में 03 व्यक्ति पाजिटिव पाये गये जिन्हें प्रयागराज चिकित्सकीय उपचार हेत् भेजा गया हैप्राथमिक विद्यालय डेरवा में बाहर से आये 10 व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य के अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि विकास खण्ड बिहार के अन्तर्गत न्याय पंचायत सबलग?. गोपालगंजसरायइन्द्रावत एव विकास खण्ड बाबागंज के अन्तर्गत लाला के पुरवा में स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमों के माध्यम से ग्रामों में डोर-टू- डोर विजिट कर छि?काव, सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। इस टीम में आशा, ए0एन0एम0, आंगनबा? कार्यकत्री लगायी गयी है जिसका पर्यवेक्षण हेल्थ -- - सुपरवाइजर द्वारा किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी शिसारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा से ग्राम में फल व दूध की आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम में 41 लोगों को फल व दूध की आपूर्ति हेतु पास निर्गत किया गया है। उपजिलाधिकारी कुण्डा को निर्देशित किया गया कि इसकी मानीटरिंग स्वयं कर लें ताकि जनसामान्य को फल, दूध, सब्जी इत्यादि की समस्या न रह।
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील सदर में स्थापित राहत कन्टोल रूम एवं ग्राम सबलगढ डेरवा का किया निरीक्षण