राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता नागेश्वर राय ने केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार पर सीधा निशाना

समस्तीपुर-  जिला यादव जागरण मंच के संयोजक सह पूर्व विश्व सूत्री अध्यक्ष वारिसनगर एवं राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता नागेश्वर राय ने केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकार कोरोना जैसे संक्रामक महामारी और मजदूरों के प्रति असंवेदनशील रवैया अख्तियार की हुई है। नागेश्वर राय ने तंज कसते हुए कहा कि वाइरस के खिलाफ कैसे संघर्ष करना चाहते हैं यह दिख रहा है ।यह तो समझ से परे है कि उपयुक्त इलाज और टेस्टिंग के लिए कोई उपकरण सही तरह से उपलब्ध नहीं है,गरीब-बेरोजगार, मेहनतकशों को भोजन, मुआवजा और राहत के लिए संघर्ष , लॉकडाउन के नाम पर पुलिस दमन और सांप्रदायिक-जातिगत उत्पी?न का दर्द वगैरह। इन सब पर यह सब माँग राजसत्ता से करेंगे या वाइरस से? संघर्ष पूंजीवादी सरकार से करेंगे या वाइरस से? या ऐसा राष्ट्रवाद का झंडा लेकर निकलेंगे - %कोरोना मुर्दाबाद, हो बरबाद, इंकलाब जिंदाबाद !% या ये कोरोना के बहाने पूंजीवादी सत्ता की हिम्मेदारी पर पर्दा डालने की कवायद है?इस उपरोक्त आशय की जानकारी युवा राजद जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता संजय नायक ने प्रेस को दी।